BPSC TRE 3.0 Result 2024 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कल यानी सोमवार, 16 दिसंबर को बीपीएससी टीआरई 3.0 रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. आयोग ने यह रिजल्ट कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया है. आयोग ने 15 विषयों के लिए यह रिजल्ट जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. बीपीएससी टीआरई 3.0 रिजल्ट का पीडीएफ आयोग की वेबसाइट पर मौजदू हैं. BPSC TRE 3.0 Result 2024: डायरेक्ट लिंक
15 विषयों के लिए रिजल्ट
बीपीएससी टीआरई 3.0 रिजल्ट 15 विषयों के लिए जारी किया गया है. इसमें इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, बंग्ला, संस्कृत, अरेबिक, परसियन, साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन , डांस, ललित कला, मैथिली और म्यूजिक विषय शामिल है. आयोग ने कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए फाइनल आंसर-की जारी की थी. सभी प्रश्न पत्र सेटों के लिए आंसर-की पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन जारी किए गए थे, ताकि उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें.
21 जुलाई को हुई थी परीक्षा
बिहार में पिछले दो साल से शिक्षकों की भर्ती का सिलसिला जारी है. आयोग द्वारा बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई 2024 को किया गया था. यह परीक्षा बिहार के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 10वीं के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पद के लिए थी.
कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए बीपीएससी टीआरई 3.0 रिजल्ट 2024 की जांच कैसे करें (How to Check the BPSC TRE 3.0 Result 2024 for Classes 9th and 10th)
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in
पर जाएं.
होमपेज पर BPSC TRE 3.0 School Teacher Competitive Examination 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रिजल्ट के पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें.
इसके बाद CTRL+F c कमांड के जरिए फाइल में अपना रोल नंबर सर्च करें.
अंत में पीडीएफ को सेव करें और इसका प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सेव करें.