BPSC TRE 3.0 2024: 19 जुलाई से आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए आंसर-की जल्द, शिक्षक के 86391 पद भरे जाएंगे

BPSC TRE 3.0 2024: आयोग जल्द ही बीपीएससी टीआरई 3.0 2024 आंसर-की जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चऱण की परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर-की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC TRE 3.0 2024: 19 जुलाई से आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए आंसर-की जल्द
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3.0 2024 Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पिछले महीने बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक हुई थी. बीपीएससी ने यह भर्ती परीक्षा प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए आयोजित की थी. ताजा अपडेट है कि आयोग जल्द ही बीपीएससी टीआरई 3.0 2024 आंसर-की जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चऱण की परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर-की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

आयोग आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी देता है. आयोग ने कहा कि अगर किसी उम्मीदवार को बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर जाकर दर्ज करा सकते हैं. आपत्तियों के समाधान के बाद बीपीएससी टीआरई 3.0 का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. फाइनल आंसर-की के बाद बीपीएससी रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी.

बीपीएससी इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में पीजीटी, टीजीटी, टीआरटी शिक्षकों के कुल 86391 रिक्त पदों को भरेगा. ये भर्तियां बिहार के विभिन्न राज्यों के लिए हैं. 

Advertisement

बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download BPSC TRE 3.0 Answer key 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद होम पेज पर बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. 

  • अगर आंसर-की को लेकर आपत्ति है तो ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें. 

  • ऐसा करने पर बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

  • अब आंसर-की डाउनलोड करें और इससे अपने आंसर का मिलान करें. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article