BPSC Teachers Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन 

BPSC Teachers Recruitment 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. बिहार लोक सेवा आयोग ने 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BPSC Teachers Recruitment 2023: 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन 
नई दिल्ली:

BPSC Teachers Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है. लेटेस्ट अपडेट है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म  भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार बीपीएससी टीचर भर्ती के लिए अब आवेदन फॉर्म 15 जुलाई तक भरे सकेंगे. 

BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी ऑडिटर भर्ती का इंटरव्यू शेड्यूल, 373 पदों के लिए इंटरव्यू इस तारीख से शुरू 

उम्मीदवारों को हो रही परेशानी

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती फॉर्म को भरने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कभी सर्वर धीमा पड़ जा रहा है, तो कभी वेबसाइट खुलती ही नहीं है. वेबसाइट खुल भी जाए तो उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं. उम्मीदवार लगातार फॉर्म भरने में आ रहे परेशानी की शिकायत आयोग से कर रहे थे, जिसे देखते हुए आयोग ने फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी. 

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षक के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें फॉर्म भरने का तरीका

Advertisement

2 लाख से अधिकों ने किया अप्लाई

बीते शुक्रवार तक करीब 2 लाख 95 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने बीपीएससी भर्ती के लिए आवेदन किया है. बीपीएससी टीचर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 15 जून से भरे जा रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार में पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा, नौंवी से 10वीं औप 11वीं से 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों के 1, 70, 461 पदों को भरा जाना है. इसमें 79 हजार से ज्यादा भर्तियां प्राइमरी शिक्षकों के पद पर, 32 हजार से ज्यादा पद नौंवी से 10वीं तक और 57 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती 11वीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों में की जानी है. 

Advertisement

MPPSC 2023 कैंडिडेट्स के लिए अहम खबर, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस
Topics mentioned in this article