BPSC Teacher Result 2023 Live Updates: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती की जानी है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की यह परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने सबसे पहले उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया है. आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालय वर्ग 11वीं से 12वीं के हिन्दी विषय के लिए कुल 525 सफल उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.
BPSC TRE Result 2023: डायरेक्ट लिंक
BPSC Teacher Result 2023: डायरेक्ट लिंक
आयोग ने सफल उम्मीदवारों के नाम के साथ उनका रोल नंबर भी जारी किया है. उच्च माध्यमिक विद्यालय के हिंदी विषय में शशिकांत पांडे मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रविशंकर, तीसरे नंबर पर राकेश कुमार पांडे, चौथे नंबर पर ऋषिकेशन तिवारी और पांचवें नंबर पर अभास कुमार का नाम शामिल है.
टॉप 5 में सभी पुरुष उम्मीदवार
आयोग द्वारा जारी किए गए उच्च माध्यमिक विद्यालय रिजल्ट में टॉप पांच में सभी पुरुष उम्मीदवार के नाम शामिल हैं. यही नहीं टॉप 10 लिस्ट में नौंवे नंबर पर कुमारी रिमझिम का नाम शामिल है, बाकी सभी उम्मीदवार पुरुष हैं.
बीपीएससी द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया था. यह परीक्षा 25 और 26 अगस्त को बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी.
BPSC TRE Result 2023 Live:
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 भौतिकी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. बीपीएससी ने कक्षा 11 और 12 के भौतिकी पदों के लिए 682 उम्मीदवारों का चयन किया है.
बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करते हुए कहा, 'टीआरई - परिणाम आज से शुरू होकर चरणों में घोषित किए जा रहे हैं. लेकिन भारी भीड़ के कारण हमारी वेबसाइट क्रैश हो रही है. चूंकि आज कोई पीआरटी परिणाम नहीं है, इसलिए ऐसे उम्मीदवारों को हमारी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है. सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई.''
आयोग ने शाम में कक्षा 11वीं से 12वीं हिंदी विषय की परीक्षा दे चुके शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही देर में अन्य विषय का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग ने आज बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की शुरुआत कर दी है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.