BPSC TRE Result 2023: बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बिहार लोक सेवा आयग जल्द ही बीपीएससी टीआरई रिजल्ट जारी करेगा. अभी तक, बीपीएससी शिक्षक रिजल्ट की तारीख और समय पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि तमाम खबरों में रिजल्ट के अगले हफ्ते तक जारी होने की बात कही जा रही हैं. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे 15 अक्टूबर या उसके बाद घोषित किए जाएंगे. एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से चेक कर सकते हैं. बीपीएससी टीआरई रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर या एप्लीकेशन या पासवर्ड और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन दो महीने पहले किया था. परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट आज! ऐसे करें चेक
बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर-की पिछले महीने ही जारी किया गया था. इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 5 सितंबर से 11 सितंबर तक एक्टिव थी. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई इन आपत्तियों का समाधान किया जा चुका और अब आयोग द्वारा नतीजों की घोषणा बाकी है. इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में स्कूल टीचर के 1 लाख 70 हजार 461 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को जिले के डीएम द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र इसी महीने दिए जाने की संभावना है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बीपीएससी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की साइट चेक करने के साथ यहां पढ़ते रहें.