BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की, डायेरक्ट लिंक से चेक करें, जानें कब आएंगे नतीजे 

BPSC TRE Final Answer Key 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की रविवार देर रात जारी कर दिया है. उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की
नई दिल्ली:

BPSC Bihar Teacher Result 2023 Updates: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. आयोग ने रविवार देर रात बिहार बीपीएससी टीआरई फाइनल आंसर-की जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से इसे चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आयोग की साइट के होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर बीपीएससी टीआरई फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.आयोग ने कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए जनरल स्टडीज एंड सब्जेक्ट के जनरल स्टडीज, पेपर-2 (सेट-ए), जनरल स्टडीज पेपर 2 (सेट-ई), लैंग्वेज, पेपर-1 (सेट-ए), लैंग्वेज पेपर-1 (सेट-ई) जारी किए हैं. इसके साथ ही बीपीएससी ने कक्षा 11वीं से 12वीं के जनरल स्टडीज एंड सब्जेक्ट के लगभग सभी विषयों के फाइनल आंसर-की जारी किए हैं.  

BPSC TRE Final Answer Key 2023: डायरेक्ट लिंक

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, अपडेट

इन विषयों के आंसर-की जारी

आयोग ने कक्षा 11वीं से 12वीं के जनरल स्टडीज एंड सब्जेक्ट के हिंदी, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, अरेबिक, परसियन, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, साइंस और सोशल साइस, मैथली, पाली, प्राकृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री,इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, पोलिटिकल साइंस, होम साइंस, बॉटनी, जियोलॉजी, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, आन्ट्रप्रनर्शिप, कंप्यूटर साइंस, हिस्ट्री, म्यूजिक, मगही, भोजपुरी का फाइनल आंसर-की जारी किया है. 

आयोग की नोटिस

आयोग ने प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज सभी आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा समीक्षा के बाद बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी किया है. समीक्षा के दौरान द्वितीय औपबंधिक उत्तर में संशोधन किया गया है, इसके बाद विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा तैयार किए गए फाइनल आंसर-की जारी किया गया है. 

Advertisement

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

अब जब फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है, तो संभावन है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2023 जल्द जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार इसे एप्लीकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या ई-मेल की मदद से चेक कर सकेंगे.

Advertisement

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की 2023 कैसे चेक करें |  How to check BPSC Teacher Recruitment Exam Final Answer Key 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर 15 अक्टूबर के Important Notice: School Teacher Written (Objective) Competitive Examination. (Advt. No. 26/2023) लिंक पर क्लिक कर नोटिस को पढ़ें.

  • नोटिस के साथ ही सभी विषयों के आंसर-की दिए गए हैं. 

  • लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और अपने आंसर से इसका मिलान कर लें. 

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 स्थगित, अब 7 और 15 अक्टूबर को भी नहीं होगा एग्जाम, नई संभावित तिथि यहां देखें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका