BPSC Teacher Admit Card 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार की बंपर टीचर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होने वाली है, जो 26 अगस्त तक चलेगी. बीपीएससी हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की प्रयोग करना होगा.
BPSC Teacher Admit Card 2023: इस लिंक से डाउनलोड करें
उम्मीदवार बीपीएससी एडमिट कार्ड परीक्षा से शुरू होने से चार दिन पहले तक डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने अपने नोटिस में पहले ही कहा है कि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 10 अगस्त से 20 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को डैशबोर्ड में लॉगिन करके सबसे पहले अपने 25 केबी के पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ को अपलोड करना होगा, इसके बाद वे बीपीएससी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे.
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को होनी है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बल्कि दूसरे पाली की परीक्षा 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र की विस्तृत जानकारी 21 अगस्त को मिलेगी. प्रत्येक पाली में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी को लेकर जाना होगा, जिसे उन्हें वीक्षक के समक्ष सिग्नेचर करके दे देना होगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा, जिसमें प्राइमरी टीचर (पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक) के पद पर 79,943 शिक्षकों की, टीजीटी टीचर (नौंवी से 10वीं कक्षा तक) के पद पर 32,916 शिक्षकों और पीजीटी टीचर (कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक) के पद पर 57,602 की भर्ती की जाएगी.
बीपीएससी टीचर 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download BPSC Teacher 2023 Admit Card
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण-यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
एडमिट कार्ड जांचें और इसे डाउनलोड कर लें.