BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट आज! ऐसे करें चेक 

BPSC School Teacher Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक स्कूल शिक्षकों की भर्ती होनी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट आज!
नई दिल्ली:

BPSC TRE Result Date 2023: लाखों उम्मीदवार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो आज खत्म हो सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट (Bihar Teacher Recruitment Result 2023) आज, 10 अक्टूबर को जारी कर सकता है. यह संभावना इसलिए जताई जा रही हैं कि हाल ही में बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने  बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट को मिड अक्टूबर में आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया जाएगा. आज 10 अक्टूबर है और रिजल्ट के 9 से 16 अक्टूबर तक किसी भी दिन जारी किए जाने की संभावना है. ऐसे में हो सकता है आयोग आज बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मंगलवार, 10 अक्टूबर को जारी कर दें. हालांकि आयोग ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख जारी नहीं की है. 

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में OMR Sheet में क्यूश्चन सीरीज नहीं भरने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट भी होगा जारी

1 लाख 70 हजार शिक्षक

जो उम्मीदवार अगस्त की 24, 25 और 26 तारीख को बीपीएससी स्कूल शिक्षक 2023 लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी टीआरई परिणाम लिंक 2023 पर उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की वैकेंसी होनी है. 

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 स्थगित, अब 7 और 15 अक्टूबर को भी नहीं होगा एग्जाम, नई संभावित तिथि यहां देखें 

Advertisement

आयोग ने उम्मीदवारों को चेताया

आयोग ने पिछले महीने परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का आयोजन किया था. बीपीएससी चेयरमैन ने 8 अक्टूबर को अपनी पोस्ट में कहा, “टीआरई डीवी की जांच में यह पाया गया है कि कई उम्मीदवारों ने गलत प्रमाण पत्र जमा किए थे और डीवी के दौरान सही प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए थे. इससे पता चलता है कि यह जानबूझकर किया गया था. यह DV को रोकने का एक कारण हो भी सकता है और नहीं भी. लेकिन यह तय है कि इसके परिणाम गंभीर होंगे.”

Advertisement

इन वेबसाइट पर रिजल्ट 

bpsc.bih.nic.in

onlinebpsc.bihar.gov.in

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, शर्ते लागू

बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2023 कैसे करें चेक | How to check BPSC Teacher Recruitment Result 2023

  • बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें.

  • इसके बाद अपने रिजल्ट की जांच करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
Bollywood में क्या चल रहा है खास, देखते है Entertainment की TOP-5 खबरें | Shah Rukh Khan
Topics mentioned in this article