BPSC ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

BPSC Recruitmnet 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका
नई दिल्ली:

BPSC MVI Recruitmnet 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार सरकार के परिवहन विभाग में नई भर्ती निकाली है. बिहार लोक सेवा आयोग ने मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में करने होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 3 जुलाई, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 28 रिक्तियों को भरना है.

UPSC IES, ISS Admit Cards 2025: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 20 से 22 जून तक परीक्षा

BPSC Recruitmnet 2025: वेतनमान

मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) पद पर लेवल 6 

BPSC Recruitmnet 2025: जरूरी योग्यता 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो और केंद्र सरकार या मान्य प्राप्त संस्थान द्वारा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो.  या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय कोर्स किया हो. इसके साथ ही गिलर वाली मोटर साइकिल और हल्के मोटरयान चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस हो. 

BPSC Recruitmnet 2025: अधिक आयु 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र दिनांक 1 अग्सत 2025 को न्यूनतम 8 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. बिहार के रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

BPSC Recruitmnet 2025: कैसा होगा चयन

बीपीएससी एमवीआई भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में तीन पत्र होंगे- पहला पत्र सामान्य अध्ययन, दूसरा पत्र ऑटोमाईबल अथवा यांत्रिक अभियंत्रण और तीसरा पत्र मोटर वाहन नियमावली एवं अधिनियम से होगा. प्रतेयक पत्र 100 अंकों के लिए होगा. प्रश्नों की प्रकृति वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होगी. प्रतेयक पत्र के लिए उम्मीद को दो घंटे का समय मिलेगा. लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. 

RRB NTPC Admit Card 2025: 11, 12 जून को होने वाली परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी

BPSC Recruitmnet 2025: कब होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा 10 और 11 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी.  

BPSC Recruitmnet 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों और अन्य अनारक्षित आवेदकों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणियों की महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों (40% या अधिक विकलांगता वाले) के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement

UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 तिथि अपडेट, सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट पीडीएफ, मेरिट लिस्ट और संभावित cutoff

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation की Inside Story: सेहत नहीं, सरकार से टकराव बनी वजह? | NDTV India
Topics mentioned in this article