BPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1339 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in से आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

BPSC Assistant Professor Application: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1339 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू हुई है, जो लगभग एक महीने चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे. ये भर्तियां राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में की जाएगी.

UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High 

BPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से एमडी/ एमएस/ डीएनबी हो. इसके साथ ही कार्य करने के अनुभव भी होना चाहिए. बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए ऊपरी आयु 48 वर्ष और राज्य के एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपर आयु 50 वर्ष है.

UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की घोषणा जुलाई में, मेरिट लिस्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी होगा 

BPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का परीक्षा नहीं देना होगा. इस पद पर चयन एमबीबीएस/एमडी/डीएम आदि में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. 

UPSSSC जेई सिविल मेंस 2024 पंजीकरण की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं Apply

BPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य श्रेणियों के सभी लोगों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा.आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नैट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article