BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission) ने आज, 19 अप्रैल से सहायक नगर नियोजन पर्यवेक्षक (Assistant Town Planning Supervisor) पद के लिए आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती रह गई है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉगइन कर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 25 अप्रैल 2022 तक बदलाव कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म 27 अप्रैल से 5 मई 2022 तक डाक के माध्यम से भेजना होगा. बिहार लोक सेवा आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 107 रिक्तियों को भरा जाएगा.
BPSC भर्ती: जानिए कैसे करें आवेदन फॉर्म में बदलाव
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें.
3. अब आवेदन पोर्टल में लॉग इन करें.
4.फॉर्म में परिवर्तन करें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें.
5. भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.