BPSC परीक्षा में बवाल के बीच Mains एग्जाम की तारीख घोषित, 21 फरवरी से आवेदन शुरू

BPSC Mains Exam Date: बीपीएससी पीटी परीक्षा के बाद लगातार चल रहे विरोध के बीच मेन्स एग्जाम को लेकर नई जानकारी सामने आई है. आयोग ने मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC मेंन्स परीक्षा अपडेट
नई दिल्ली:

BPSC Mains Exam Update: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की पीटी परीक्षा के बाद छात्रों का विरोध अभी रुका भी नहीं था कि बीपीएससी ने मेन्स एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आयोग ने कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है. इधर छात्र बीपीएससी पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. BPSC मेन्स की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी. एचटी की रिपोर्टिंग के मुताबिक, मेन्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च तय की गई है. दो दिन बाद से मेन्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्री परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. इस परीक्षा में 21581 उम्मीदवार सफल हुए हैं. 

BPSC Mains Exam 2024 Notification  

कब होगी कौन सी परीक्षा

25 अप्रैल को पहली पाली में  9.30 बजे से 12.30 बजे तक सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी. दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक निबंध की परीक्षा होगी. 

26 अप्रैल को 10.00 बजे से 1.00 बजे तक सामान्य अध्ययन- फर्स्ट पेपर 

28 अप्रैल को 10.00 बजे से 1.00 बजे तक सामान्य अध्ययन -सेकेंड पेपर

29 अप्रैल को10.00 बजे से 12.00 बजे तक एकीकृत 70वीं सीसीई से संबंधित एक ऐच्छिक विषय. वहीं 2 बजे से 5 बजे तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.

Advertisement

30 अप्रैल को 10 बजे से 1 बजे तक वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक एच्छिक विषय की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें-Gujarat HSC Admit Card: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड, फटाफट करें डाउनलोड

Advertisement

इतने उम्मीदवार होंगे एग्जाम में शामिल

छात्रों के हंगामें के बाद बीपीएससी की पीटी परीक्षा बापू सेंटर पर दोबारा आयोजित कराई गई थी. एग्जाम में  328990 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 21581 उम्मीदवार सफल हुए हैं. ये सफल उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे, इसके बाद इंटटव्यू शेड्यूल जारी किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-MP सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं पास छात्रों के खाते में आएंगे 25 हजार रुपये, राज्य सरकार लैपटॉप के लिए दे रही पैसे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Language: India की सैकड़ों मातृभाषाओं को ख़त्म होने से बचाने के लिए क्या करना होगा? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article