BPSC हेड टीचर और हेड मास्टर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका 17 जुलाई तक, प्रामाणिक साक्ष्यों के साथ अपलोड करें Objection 

BPSC Head Teacher Answer Key 2024: बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर लिखित परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. आयोग ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC हेड टीचर और हेड मास्टर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका 17 जुलाई तक
नई दिल्ली:

BPSC Head Teacher and Head Master Answer Key 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर लिखित परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार इसे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. अगर किसी उम्मीदवार की बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर प्रोविजनल आंसर-की पर कोई आपत्ति है तो वे ऑनलाइन बीपीएससी पोर्टल  https://onlinebpsc.bihar.gov.in से अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर आंसर-की पर 17 जुलाई 2024 तक आपत्ति प्रामाणिक साक्ष्यों के साथ अपलोड करना होगा. अगर कोई उम्मीदवार अपनी आपत्तियां ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

General Studies and D.El.Ed. – Booklet Series E, F, G, H : डायरेक्ट लिंक

 General Studies and B.Ed. – Booklet Series A, B, C, D : डायरेक्ट लिंक

आयोग ने प्रधानाध्यपक प्रतियोगिता परीक्षा के जनरल स्टडीज विषय और बीएड के सीरीज-ए, बी, सी और डी और प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के विषय जनरल स्टडीज और डीएलएड के सीरीज ई, एफ जी और एच का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है. बीपीएससी प्रधानाध्यपक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 28 जून को जबकि प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जून 2024 को किया गया था. बीपीएससी हेड टीचर और हेड मास्टर लिखित परीक्षा के आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें 

बीपीएससी बेड टीचर, हेड मास्टर आसंर-की 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download BPSC Bed Teacher, Head Master Answer Key 2024 )

  1. सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी www.bpsc.bih.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  2. इसके बाद इंपोर्टेंट नोटिस के तहत General Studies and D.El.Ed. – Booklet Series E, F, G, H या General Studies and B.Ed. – Booklet Series A, B, C, D लिंक पर क्लिक करें.

  3. ऐसा करने पर आंसर-की सभी बुकलेट सीरीज के लिए डाउनलोड हो जाएगी. 

  4. अब अपने आंसर से इसका मिलान करें. 

Govt Jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50 हजार से ज्यादा वैकेंसी

बीपीएससी हेड मास्टर, हेड टीचर प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति कैसे दर्ज कराएं (How to file objection against BPSC Head Master, Head Teacher provisional answer key 2024) 

  1. अगर आसंर-की को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे बीपीएससी के ऑनलाइन पोर्टल https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं. 

  2. यहां अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करके डैशबोर्ड में जाएं.

  3. इसके बाद अपनी आपत्ति प्रामाणिक साक्ष्य के साथ अपलोड करें.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी