BPSC Vice Principal Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में 76 वाइस प्रिंसिपल (VP) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू कर दी है, इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए 16 अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिग्री का होना बेहद जरूरी है.
UPSC ने निकाली भर्ती, 147 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 35 से 50 वाले व्यक्ति योग्य
BPSC Vice Principal Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र
बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक या बीएससी डिग्री और एम.ई./एम.टेक./एमएस डिग्री होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2023 तक 22 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
BPSC Vice Principal Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 25 मार्च 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 16 अप्रैल 2024 तक
BPSC Vice Principal Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं बिहार के एससी, एसटी को 200 रुपये और बिहार के सभी कैटेगरी के महिला उम्मीदवारों को पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल पद के लिए कैसे आवेदन करें |How to Apply for BPSC Vice Principal Posts
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें.
पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें.
पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म पूरा करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकालें.