BPSC Latest News: बिहार सरकार (Bihar government) ने बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की परीक्षा को पुराने पैटर्न पर कराने का फैसला लिया है. अब परीक्षा दो दिन की जगह एक ही दिन ली जाएगी. कल के लाठीचार्ज के बाद आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने समीक्षा बैठक में फैसला लिया है. बैठक में सरकार की ओर से जारी बयान के बाद कहा गया कि बीपीएससी की परीक्षा (BPSC exam) पुराने पैटर्न पर ही होगी. पुराने पैटर्न के साथ ही परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (Bihar Public Service Commission preliminary examination )एक ही दिन एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.
JEE Advanced रिस्पांस शीट जारी, एक क्लिक से डाउनलोड होगा आईआईटी एंट्रेंस OMR शीट
दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर कल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जमा होकर बीपीएससी परीक्षा (BPSC examination) के नए मॉडल का विरोध कर रहे थे. ये छात्र परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद छात्रों पर लाठी चार्ज किए गए थे. वहीं बिहार लोकसेवा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो दिन किया जाएगा.
NEET 2022: नीट आंसर-की को चैलेंज देने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें मौका बस इस डेट तक
बता दें कि बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 804 पदों के लिए 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 20 और 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर तक आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकेंगे. बीपीएस परीक्षा का रिजल्ट पर्सेंटाइल सिस्टम पर घोषित किया जाएगा.
JAC 11th Result 2022: झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं स्कोरकार्ड को वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड