BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा समाप्त हो चुकी है. तीन दिनों तक चलने वाली इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों के पदों को भरा जाना है. इसके लिए बिहार ही नहीं बिहार के बाहर से राज्यों से भी आवेदन मांगे गए थे. बंपर भर्ती, आवेदकों की संख्या, लाखों उम्मीदवारों के कारण बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले कई महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं. लेटेस्ट अपडेट बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट 2023 को लेकर है. यह अपडेट बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दिया है. बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद बीपीएससी शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड 2023 रिलीज होने के साथ ही लगातर परीक्षा से जुड़े अपडेट दे रहे हैं. अपने लेटेस्ट अपडेट में उन्होंने कहा कि बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे दो चरणों में जारी किए जाएंगे. पहले चरण में 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं कक्षा के शिक्षकों भर्ती का परिणाम जारी किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में प्राइमरी शिक्षकों यानी पहली कक्षा से 5वीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहना होगा. इसकी प्रक्रिया आगो जल्द ही शुरू करेगा.
बीपीएससी चेयरमैन का पोस्ट
बीपीएससी चेयरमैन ने एक्स किसा, ''टीआरई परिणाम 11-12, 9-10 और फिर प्राथमिक चरणों में घोषित किए जाएंगे. सभी 9-12 उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना चाहिए जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है.''
टीआरई में यही हुआ
अतुल प्रसाद बीपीएससी भर्ती के साथ बेहद सक्रिय है. वे उम्मीदवारों के उलझनों को समझते हुए लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ''वर्ग 9-12 के कई पेपरों में सभी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा बशर्ते वे अयोग्य न हों जाएं. लेकिन प्राइमरी में ऐसा नहीं है.'' इससे पहले उन्होंने 27 अगस्त को एक्स करते हुए कहा ''प्रश्नों की कठोरता इस बात पर निर्भर करती है कि फ़िल्टरिंग की कितनी आवश्यकता है. उम्मीदवार-रिक्त अनुपात जितना बड़ा होगा, फ़िल्टर उतना ही महीन होना चाहिए. टीआरई में यही हुआ. कई 9-12 पेपरों में अयोग्य न होने पर भी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा. लेकिन प्राइमरी शिक्षक भर्ती में ऐसा नहीं है.''