BPSC ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिस पद के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, अगले महीने से इंटरव्यू शुरू

BPSC BAO Interview Schedule 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीएओ यानी ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिस (BAO) के पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. बीपीएससी बीएओ इंटरव्यू का आयोजन 1 जुलाई 2024 से किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिस पद के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल
नई दिल्ली:

BPSC BAO Interview Schedule 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीएओ यानी ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिस (BAO) के पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. बीपीएससी बीएओ इंटरव्यू का आयोजन 1 जुलाई 2024 से किया जाएगा. जो उम्मीदवार बीपीएससी बीएओ 2024 इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, वे शेड्यूल के पीडीएफ फॉर्मेट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

BPSC हेड मास्टर परीक्षा जो 22 जून को होनी है, अब इस डेट पर नहीं होगी, आयोग ने नोटिस जारी की

 BPSC BAO Interview Schedule 2024 Link 

बीपीएससी ने विज्ञापन संख्या 18/2024, 19/2024, 20/2024 और 21/2024 के तहत विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू शुरू होने से एक सप्ताह पहले अपना हॉल टिकट डाउनलोड करने को कहा है. बता दें कि इससे पहले आयोग ने उपरोक्त पदों के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची अपलोड की थी.

CGPSC SSE 2023: 24 जून से 26 जून तक चलने वाली छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक यहां 

बीपीएससी बीएओ इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2024 ऐसे डाउनलोड करें | How to Download BPSC BAO Interview Admit Card 2024?

  • बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.inपर जाए. 

  • होम पेज कृषि विभाग, बिहार सरकार के तहत विभिन्न पदों के लिए (विज्ञापन संख्या 18/2024, 19/2024, 20/2024 और 21/2024) इंटरव्यू शेड्यूल पर क्लिक करें.

  • आपको होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा.

  • आपको एक नई विंडो में आवश्यक एडमिट कार्ड मिलेगा.

  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित