BPSC Teacher Recruitment 2023 Notice: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो बीपीएससी के इस नोटिस को जरूर पढ़ें. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएसी भर्ती 2023 परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया कि बीपीएससी आज यानी 21 अगस्त को बिहार विद्यालय शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आंवटित परीक्षा केंद्रों की डिटेल जारी करेगा. बीपीएससी नोटिस के मुताबिक, ''24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की जाने वाले प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 10 अगस्त से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें अभ्यर्थी का आवंटित परीक्षा केंद्र कोड (BPSC Exam Centre Code) एवं जिला का नाम दर्ज है. 21 अगस्त से अभ्यर्थी आवंटित परीक्षा केंद्र का पूर्व विवरण अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके देख सकते हैं. बीपीएससी के इस नोटिस को उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से चेक कर सकते हैं.
BPSC School Teacher Recruitment Notice 2023: यहां डाउनलोड करें
ओएमआर आंसर शीट
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा इसी हफ्ते यानी 24 अगस्त से शुरू हो रही है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. नोटिस में अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद यूज्ड ओएमआर आंसर शीट को सील बंद कराने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे.
JPSC Recruitment 2023: झारखंड में सिविल जज के 138 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
1 लाख 70 हजार 461 रिक्तियां
बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों को भरा जाना है. आयोग राज्य में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पीजीटी यानी प्राइमरी ग्रेजुएट टीचर और प्राइमरी टीचरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. तीन दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 338 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई