BPSC ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो पालियों में होगी परीक्षा, परीक्षा के लिए निर्देश जारी

BPSC BHO Exam 2024: बीपीएससी बीएचओ यानी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है. परीक्षा दो दिन दो पालियों में होगी. आयोग ने बीएचओ एडमिट कार्ड जारी करने के साथ जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
B
नई दिल्ली:

BPSC BHO Admit Card Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीएचओ यानी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी बीएचओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी बीएचओ ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद अपलोड करना होगा. डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड और जिला का नाम अंकित होगा. BPSC BHO Admit Card : लिंक

सभी उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. इस अतिरिक्त कॉपी को परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने साइन कर उन्हें दे देना होगा. बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 10 अगस्त 2024 से उपलब्ध कराई जाएगा. 

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इंजीनियर पदों पर निकाली वैकेंसी, 3 लाख से 5 लाख होगी मंथली सैलरी, जानें कैसी होगी चयन प्रक्रिया

Advertisement

बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन 12 और 13 अगस्त को किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.  यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. 12 अगस्त को पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. इसी प्रकार 13 अगस्त को पहली पाली में उद्यान या कृषि विज्ञान और दूसरी पाली में उद्यान या कृषि विज्ञान की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. 

Advertisement

KVS TGT, PGT Recruitment 2024: केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, पीजीटी, टीजीटी, क्लर्क के 40 हजार से अधिक पद

Advertisement

बीपीएससी बीएचओ एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download BPSC BHO Admit Card 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें.

  • लॉगिन करने के साथ ही बीपीएससी बीएचओ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. 

  • अब बीपीएससी बीएचओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

BPSC TRE 3.0 2024: 19 जुलाई से आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए आंसर-की जल्द, शिक्षक के 86391 पद भरे जाएंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव संवैधानिक तौर पर कितना कठिन? | Hot Topic