BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल यहां देखें

BPSC Assistant Professor Interview: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी के लिए  उम्मीदवारों को 6 नवंबर से 9 नवंबर तक उपस्थित रहना होगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन दो शिफ्ट में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल जारी 
नई दिल्ली:

BPSC Assistant Professor DV, Interview schedule 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए डीवी, इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार डीवी और इंटरव्यू राउंड में भाग लेने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 504 उम्मीदवारों को डीवी राउंड में भाग लेने के लिए योग्य घोषित किया गया है. बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी यानी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए  उम्मीदवारों को 6 नवंबर से 9 नवंबर तक उपस्थित रहना होगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन दो शिफ्ट में होगा. पहला शिफ्ट सुबह 10 बजे से और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का सिलसिला जारी, कक्षा 1-5वीं के दो विषयों के परिणाम घोषित, डिटेल यहां 

वहीं इंटरव्यू का आयोजन 27 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक किया जाएगा. बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 मई किया गया था. यह भर्ती परीक्षा साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में 208 असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) की भर्ती के लिए किया गया है. 

BPSC TRE Result 2023: माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी, ऐसे करें चेक

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर डीवी, इंटरव्यू शेड्यूल कैसे चेक करें | How to check BPSC Assistant professor DV, Interview Schedule 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर Interview Program: Assistant Professor, Computer Science & Engineering Competitive Examination. (Advt. No. 07/2022) लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू का लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब इस लिस्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News
Topics mentioned in this article