BPSC Assistant Mains 2022: विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें

BPSC Assistant Mains 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बीपीएससी सहायक (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC Assistant Mains 2022: विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

BPSC Assistant Mains 2022 Registration: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बीपीएससी सहायक (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. बीपीएसएस असिस्टेंट मेंस रजिस्ट्रेशन विंडो को आज, 23 अगस्त को बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आयोग द्वारा मेंस परीक्ष का आयोजन इसी महीने किया जाना है. 

BPSC official notification: यहां देखें

बीपीएससी असिस्टेंट मेंस परीक्षा 

बीपीएससी की अधिसूचना के अनुसार बीपीएससी असिस्टेंट मेंस परीक्षा 31 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.15 बजे तक चलेगी. 

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग के 4000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, ऐसे करें आवेदन

बीपीएससी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड

मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. 

कितने पद

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 44 रिक्तियों को भरना है.

IBPS PO Recruitment 2023: आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, 462 रिक्तियां, Apply now!

आवेदन शुल्क

बीपीएससी की इस भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 1500 रुपये (750 रुपये शुल्क+750 रुपये विलंब शुल्क) का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये (200 रुपये शुल्क+200 रुपये विलंब शुल्क) देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 338 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई 

बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा 2022 परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कैसे करें |  How to apply for BPSC Assistant Mains 2022 Exam 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लॉगिन अनुभाग पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें.

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें


 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio