BPSC AE Exam 2024 Postponed: बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा स्थगित, नोटिस जारी, 118 रिक्तियां 

BPSC AE Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC AE Exam 2024 Postponed: बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली:

BPSC AE Exam 2024 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बिहार सरकार में सहायक अभियंता (सिविल/मैकेनिकल) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि अपरिहार्य कारणों से बीपीएससी एई परीक्षा 2024 स्थगित कर दी गई है. नोटिस के अनुसार अब यह परीक्षा नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है. इससे पहले यह परीक्षा 20 से 22 सितंबर 2024 तक होने वाली थी. BPSC AE Exam 2024 Postponed: नोटिस

BPSC CCE Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, एडमिट कार्ड इस दिन से कर पाएंगे डाउनलोड

बीपीएससी एई भर्ती परीक्षा का उद्देश्य असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 118 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 113 रिक्तियां असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए और 5 असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) के पद के लिए हैं.

Advertisement

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी

बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर-की पर आपत्ति

इस बीच बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. इसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2024 है. अगर कोई उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वह आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 87,774 रिक्तियों को भरना है.

Advertisement

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024, मार्किंग स्कीम और जनरल के साथ रिजर्व कैटेगरी के लिए अपेक्षित कट-ऑफ

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: Virat Kohli को मिला Player Of The Match Award