BPSC असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर मेन्स में 1480 क्वालीफाई, इस तारीख को होंगे इंटरव्यू 

BPSC APO Main Result 2023: कुल 1480 अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई हुए हैं. आयोग द्वारा बीपीएससी एपीओ इंटरव्यू का आयोजन जल्द किया जाएगा. संभावना है कि इंटरव्यू... 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
BPSC असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर मेन्स में 1480 क्वालीफाई
नई दिल्ली:

BPSC APO 2023 Interview Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा में कुल 1480 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं. क्वालीफाई अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की साइट पर मौजूद है. बीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. आयोग द्वारा अभी इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. बीपीएससी जल्द ही इंटरव्यू का शेड्यूल जारी करेगी. सूत्रों की मानें तो इंटरव्यू के सितंबर के आखिरी हफ्ते या फिर अगले महीने तक होने की संभावना है. 

BPSC APO Main Result 2023: डायरेक्ट लिंक

Bihar Police Constable Admit Card 2023: सीएसबीसी ने एडमिट कार्ड के साथ जारी किए एग्जाम इंस्ट्रक्शन, सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी भर्ती

बीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर में किया गया था. यह परीक्षा 12 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी.

Advertisement

Add image caption here

बीपीएससी एपीओ भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 553 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 188 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इंटरव्यू राउंड और इंटरव्यू शेड्यूल के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

SSB Recruitment 2023: एसएसबी ने असिस्टेंट कमांडेंट के लिए निकली वैकेंसी, मासिक वेतन 1,77,500 रुपये

बीपीएससी एपीओ मेंस रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें |  How to download BPSC APO Main Result 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर "Results: Assistant Prosecution Officer Main (Written) Competitive Examination." लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.

  • पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.

  • बीपीएससी एपीओ मुख्य परिणाम डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

BPSC TRE भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों की सांसे अटकी, आयोग ने अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रमाण-पत्र अपलोड करने का दिया आदेश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम