BPSC APO इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, इंटरव्यू 30 अक्टूबर से शुरू, Direct Link से करें डाउनलोड 

BPSC APO Interview Call Letters: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पद के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया है. इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को 6 डिजिट वाले रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC APO इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, Direct Link से करें डाउनलोड 
नई दिल्ली:

BPSC APO interview letters: बीपीएससी एपीओ इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पद के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को 6 डिजिट वाले रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एपीओ के कुल 553 पदों को भरा जाना है.

BPSC APO interview letters direct link

BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल यहां देखें

बीपीएससी एपीओ इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार कुल 594 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 30 अक्टूबर से किया जाएगा. इंटरव्यू 30 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर 2023 तक चलेगा. बता दें कि बीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा (BPSC APO Main Exam) में कुल 1480 उम्मीदवारों को  योग्य घोषित किया गया है. मुख्य परीक्षा 12 नंबर से 15 नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी.

बीपीएससी एपीओ भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के कुल 553 पदों को भरा जाएगा. कुल 553 पदों में 188 पद महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. 

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

बीपीएससी एपीओ इंटरव्यू कॉल लेटर कैसे डाउनलोड करें | How to download BPSC APO Interview Letter

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर Interview Letters: For candidates appearing in Interview between 30th October ~ 3rd November, 2023 under Assistant Prosecution Officer Competitive Examination. (Advt. No. 01/2020) लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवारों को 6 डिजिट वाले रोल नंबर और कैप्चा को दर्ज कर सबमिट करें. 

  • ऐसा करते ही इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

  • इंटरव्यू लेटर वाले पेज पर उम्मीदवारों को प्रोफॉर्मा 1 का लिंक दिखेगा. इसे भी डाउनलोड करें. 

  • फिर इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरें. इस प्रोफॉर्मा को इंटरव्यू वाले दिन एप्लीकेशन के समरी के तौर पर जमा कराना होगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: AQI 500 के पार पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, Mask में Anchoring को मजबूर हुए Anchor
Topics mentioned in this article