BPSC AAO Mains Admit Card 2022: डॉक्यूमेंट निकाल कर हो जाएं तैयार, जानें कब जारी होने वाला है एडमिट कार्ड

BPSC AAO Mains Admit Card 2022: बीपीएससी ने सहायक लेखा अधिकारी मुख्य प्रतियोगी परीक्षा (लिखित) के लिए एग्जाम शेड्यूल bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड 31 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 6 mins
B

BPSC AAO Mains Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर मेन (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड 31 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. सहायक लेखा अधिकारी मुख्य प्रतियोगी परीक्षा 5 नवंबर से 7 नवंबर, 2022 तक दो पालियों - सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जानी है. 

आईओसीएल में अप्रेंटिस की हो रही बंपर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

आवेदन करने वाले सभी आवेदक जिनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं वे उम्मीदवार 31 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश की अच्छे से जांच करने की सलाह दी जाती है. 

BPSC AAO Mains Admit Card 2022: एग्जाम शेड्यूल देखें

कुल 1696 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य घोषित किया गया है. कुल 138 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.

BPSC AAO Mains Admit Card 2022: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर "AAO Mains 2022 Admit Card " लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

यदि असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो आवेदकों को इस मामले में जल्द से जल्द अधिकारीयों से संपर्क करना चाहिए. हॉल टिकट के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैध प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर जाने की सलाह दी जाती है. 

कुशलता के कदम : उषा-टाटा पावर ट्रेनिंग ने महिलाओं को बनाया और सशक्त

Featured Video Of The Day
PM Modi Maharashtra Visit: विपक्ष पर निशना साधते हुए पीएम ने कहा- 'MVA विकास के कामों को लटकाती है'
Topics mentioned in this article