BPSC 70th Prelims Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा कल यानी 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, लेकिन परीक्षा से कुछ घंटे पहले आयोग ने पटना जिला में एक परीक्षा केंद्र का पता संशोधित कर दिया गया है. बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा का एग्जाम सेंटर पटना में वेस्ट रामकृष्ण नगर में था, उसे अब साउथ ऑफ भुपतीपु, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटना कर दिया गया है. वहीं 10 दिसंबर को बीपीएससी ने कुछ उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र गलत छपने की जानकारी दी थी. आयोग ने बताया था कि 22 परीक्षा केंद्रों का जिला नवादा की जगह गया छपा गया था.
यह है रिपोर्टिंग टाइम
बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा 2024 दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. आयोग ने परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर 11 बजे तक पहुंचने का निर्देश दिया है. आयोग ने साफ कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर 11 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री सुबह 9.30 बजे से मिलना शुरू हो जाएगी.
इन चीजों के ले जाने पर प्रतिबंध
एग्जाम इंस्ट्रक्शन जारी करते हुए बीपीएससी ने कहा कि परीक्षा केंद्र में मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर लेकर जाने की मनाही है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम-मोबाइल फोनस ब्लूटुथ, गैजेट, पेजर, स्मार्च वॉच पर प्रतिबंध है. अगर किसी उम्मीदवार ने इसका इस्तेमाल किया तो उनके एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. आपको बता दें कि बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 36 जिलों के 912 परीक्षा केंद्र पर किया जा रहा है.
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के बीपीएससी 70वीं सीसीई एडमिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, अपने ई एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी होना जरूरी है. परीक्षा के दौरान उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की एक कॉपी वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर सौंपना होगा.
सजा का प्रावधान
अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा हॉल में कदाचार/इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पाया जाता हैं, तो उम्मीदवार को इस परीक्षा सहित अगले पांच वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक/सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. यदि उम्मीदवार उक्त परीक्षा में कदाचार में संलिप्त पाए जाते हैं, तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पटना में इस रोल नंबर वाला का सेंटर अब ये होगा
आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि पटना जिला के 1 परीक्षा केंद्र के पता में आंशिक संशोधन किया गया है. आयोग के नोटिस के मुताबिक जिला पटना-अनुक्रमांक 554453 से 555652, एडमिट कार्ड में छपे परीक्षा केंद्र का कोड एवं नाम पटना कॉन्वेंट, शिवाजी चौक, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटना को बदल दिया गया है. अब परीक्षा केंद्र का संशोधित पता पटना क़न्वेंट, शिवाजी चौक, साउथ ऑफ भुपतीपु, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटना-800027 कर दिया गया है.