BPSC 70th सीसीई परीक्षा की तारीख जारी, अब 13 दिसंबर को होगी परीक्षा, नोटिस के साथ लेटेस्ट अपडेट

BPSC 70th: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. आधिकारिक सूचना के अनुसार यह परीक्षा अब 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BPSC 70th सीसीई परीक्षा की तारीख जारी, अब 13 दिसंबर को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

BPSC 70th CCE Exam 2024 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा की संभावित परीक्षा तिथि जारी कर दी है. बीपीएससी के लेटेस्ट अधिसूचना के अनुसार बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा संभवतः 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि पहले यह परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब आयोग ने नोटिस जारी कर परीक्षा की संभावित तारीख जारी की है. आधिकारिक नोटिस में कहा, "एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की संभावित तिथि 13.12.2024 है। उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर 02.09.2024 को प्रकाशित आवश्यक सूचना को संशोधित माना जाना चाहिए." BPSC 70th CCE: नोटिस

आवेदन की अंतिम तिथि भी टाली

आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 परीक्षा तारीख जारी करने के साथ आवेदन की अंतिम तिथि भी 4 नवंबर तक टाल दी है. इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब आधिकारिक बीपीएससी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आयोग आवेदन प्रक्रिया के बंद हो जाने के बाद आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू करेगा. बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 करेक्शन विंडो 19 अक्टूबर से 4 नवंबर 2024 तक खुलेगी. भर्ती अभियान का लक्ष्य 2027 रिक्तियों को भरना है.

HSSC Group C, D Result 2024 घोषित, हरियाणा सीईटी स्कोरकार्ड, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

आवेदन शुल्क

बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है.इसके अतिरिक्त प्रत्येक पद के लिए 200 रुपये का बायोमेट्रिक शुल्क लागू भी देना होगा.

Advertisement

RRB NTPC Recruitment 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, नई डेडलाइन यहां देखें

बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए कैसे आवेदन करें ( How to apply for BPSC 70th CCE 2024)

  • BPSC 70वीं CCE 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 

  • फिर होमपेज पर बीपीएससी 70वीं ऑनलाइन आवेदन टैब पर क्लिक करें. 

  • यहां अपने विवरण दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें. 

  • लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपने अकाउंट में जाएं. 

  • इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

  • अंत में फॉर्म जमा करें भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
Income Tax Data: दस साल में दोगुनी हुई टैक्सपेयर्स की संख्या | Direct Tax Collection | Income Tax
Topics mentioned in this article