BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, बिना देरी करें अप्लाई 

BPSC 69th Prelims 2023: बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से चल रही है, जो कल यानी 5 अगस्त को समाप्त होने जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 442 पदों को भरा जाना है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल
नई दिल्ली:

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से चल रही है, जो कल यानी 5 अगस्त को समाप्त होने जा रही है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बाग लेना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

BPSC 69th Prelims 2023: नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

BPSC 69th Prelims 2023: आवेदन लिंक

BPSC 69th Prelims 2023: आवेदन शुल्क

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं राज्य के एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. 

BPSC 69th Prelims 2023: कुल 442 भर्तियां

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 27 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 346 भर्तियां होने थी, जिसे आयोग ने 27 जुलाई को बढ़ा दी. अब बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए कुल 442 भर्तियां की जानी हैं. 

BPSC 69th Prelims 2023: शैक्षणिक योग्यता

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 37 साल होनी चाहिए. 

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई  |  How to apply for BPSC 69th Prelims Exam 2023

  • उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • नए पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें. 
  • मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. 
  • अब लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें. 
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने