BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, 1005 उम्मीदवार क्वालीफाई, पुलिस उपाधीक्षक में केवल एक पास

BPSC 69th Mains Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएसीस 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. मुख्य परीक्षा में शामिल 3,444 उम्मीदवारों में से 1,005 उम्मीदवार सफल हुए हैं, वहीं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष मुख्य परीक्षा में 262, पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) परीक्षा में केवल एक...

Advertisement
Read Time: 4 mins
B
नई दिल्ली:

BPSC 69th Mains Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएसीस 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीपीएससी 69वीं मेन्स एग्जाम रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेंट में वेबसाइट पर मौजूद है. मुख्य परीक्षा में शामिल 3,444 उम्मीदवारों में से 1,005 उम्मीदवार सफल हुए हैं, वहीं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष मुख्य परीक्षा में 262, पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी)  मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में केवल एक और बाल विकास पदाधिकारी में 27 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

BPSC 69th CCE Mains result (Finance Administrative Officer & Equivalent) : डायरेक्ट लिंक

BPSC 69th CCE Mains result (Deputy Superintendent of Police) : डायरेक्ट लिंक

BPSC 69th CCE Mains result (Combined Main (Written) Exam) : डायरेक्ट लिंक

BPSC 69th CCE Mains result (Child Development Project Officer) : डायरेक्ट लिंक

बीपीएससी एकीकृत 69वीं मुख्य परीक्षा रिजल्ट 

प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष मुख्य परीक्षा

बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष मुख्य परीक्षा में कुल 913 उम्मीदवार उपस्थित हुए. इस परीक्षा में कुल 262 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आयोग ने सभी सफल उम्मीदवारो के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए हैं. 

पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी)

बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी)  मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 30 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से सिर्फ 1 उम्मीदवार को सफल घोषित किया गया है, जिसका रोल नंबर-157174 है. 

Advertisement

69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा

बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 3,444 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 1,005 को सफल घोषित किया गया है. इन उम्मीदवारों को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले दौर के लिए उपस्थित होना होगा, आयोग जल्द ही सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करेगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी, नियुक्ति निरस्त करने का निर्देश जारी

बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के तहत बाल विकास पदाधिकारी मुख्य परीक्षा में कुल 93 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 27 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए योग्य घोषित किया गया है. आयोग ने सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए हैं.

Advertisement

कुल 475 रिक्तियां

बीपीएसीस 69वीं मुख्य परीक्षा का लक्ष्य बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 475 रिक्तियां को भरना है. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आयोग ने कहा है कि मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन या इंटरव्यू के संबंध में सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी. यह इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. अंतिम चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा, राजस्व, वित्त, गृह और समाज कल्याण के साथ-साथ राज्य चुनाव आयोग जैसे विभागों में कई पदों पर भर्ती किया जाएगा.

Advertisement

HPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 2424 पदों के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई 

जनवरी में हुई ती परीक्षा

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 3, 6, 20 और 21 जनवरी 2024 को पटना में किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे सो दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. मुख्य परीक्षा में 3,444 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में जनरल स्टडीज, एस्से और ऑपशनल विषय से प्रश्न पूछे गए थे. 

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे कैसे चेक करें (How to Check BPSC 69th Mains Result?)

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर BPSC 69th Mains Result 2023 link पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • पीडीएफ फाइल से उम्मीदवार अपने रोल नंबर की जांच करें. 

  • अतं में रिजल्ट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव संवैधानिक तौर पर कितना कठिन? | Hot Topic
Topics mentioned in this article