BPSC 32वें जूडिशयल सर्विस मेन एग्जाम का रिजल्ट घोषित, 463 उम्मीदवार पास, इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द 

BPSC 32nd Judicial Services Main 2023 Result: बीपीएससी की 32वीं जूडिशयल सर्विस मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें कुल 463 उम्मीदवार पास हुए हैं, अब इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPSC 32वें जूडिशयल सर्विस मेन एग्जाम का रिजल्ट घोषित, 463 उम्मीदवार पास
नई दिल्ली:

BPSC 32nd Judicial Services Main 2023 Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  मुख्य परीक्षा के लिए कुल 463 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अंतितम चरण यानी इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. आयोग जल्द ही इसकी सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी. 

BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, 1005 उम्मीदवार क्वालीफाई, पुलिस उपाधीक्षक में केवल एक पास

BPSC 32nd Judicial Services Main result: डायरेक्ट लिंक

बीपीएससी 32वीं जूडिशयल सर्विस मेन एग्जाम 2023 का आयोजन 25 से 29 नवंबर तक किया गया था. मुख्य परीक्षा में 1489 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. प्रारंभिक परीक्षा 26 सितंबर 2023 को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एलएलबी डिग्री के साथ वकालत में सात साल का अनुभव होना जरूरी है. बीपीएससी जूडिशयल भर्ती परीक्षा के जरिए सिविल जजों के कुल 154 पदों को भरा जाना है. 

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

बीपीएससी 32वीं जूडिशयल सर्विस मेन एग्जाम 2023 कैसे चेक करें | How to download BPSC 32nd Judicial Services Main Result 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  • होमपेज पर, 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब परिणाम देखें और इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी, नियुक्ति निरस्त करने का निर्देश जारी

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article