BPSC 32nd बिहार ज्यूडिशियल सर्विस 2nd प्रोविजनल आंसर-की के साथ यह आवश्यक सूचना की जारी

बीपीएससी 32nd बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रोविजनल आंसर-की जनरल स्टडीज और लॉ विषय पर 13 जुलाई को मांगे गए आपत्तियों की समीक्षा के बाद सेंकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी किए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BPSC 32nd बिहार ज्यूडिशियल सर्विस 2nd प्रोविजनल आंसर-की के साथ यह आवश्यक सूचना की जारी
नई दिल्ली:

BPSC 32nd Bihar Judicial Services: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. यह आंसर-की जनरल स्टडीज और लॉ की ए, बी, सी और डी बुकलेट सीरीज के लिए जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 दिया है, वे प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने इस संबंध में अपनी साइट पर आवस्यक सूचना जारी की है. इसमें आसंर-की जारी करने और दूसरी बातों का उल्लेख किया गया है.

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवश्यक सूचना जारी, ये है पूरा मामला

बीपीएससी 32nd बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रोविजनल आंसर-की जनरल स्टडीज और लॉ विषय पर 13 जुलाई को मांगे गए आपत्तियों की समीक्षा के बाद विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा तैयार क्यूश्चन पेपर सीरीजी ए, बी, सी और डी के सभी प्रश्नों के सेंकेंड प्रोविजनल आंसर रविवार, 5 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. 

BPSC 32nd Bihar Judicial Services: नोटिस और आंसर-की 

आयोग ने दोबारा उम्मीदवारों से बीपीएससी सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की आपत्ति आंमत्रित किए हैं. उम्मीदवार प्रमाणित साक्ष्यों के साथ अपनी आपत्ति व सुझाव नीचे दिए गए आपत्ति प्रपत्र में विज्ञापन संख्या, नाम, अनुक्रमांक एव पता के साथ आयोग के ईमेल-bpscpat-bih@nic.in पर दिनांक 8 अगस्त, 2023 तक भेज सकते हैं. बिना साक्ष्य और डाक से भेज गए आपत्तियों पर आयोग विचार नहीं करेगा. 

UPPSC Civil Judge Bharti: यूपी सिविल जज इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, इंटरव्यू का आयोजन 16 से 28 अगस्त तक 

BPSC 32वीं न्यायपालिका परीक्षा का आयोजन 4 जून (रविवार) को किया गया था. बीपीएससी न्यायपालिका भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल न्यायाधीशों के लिए कुल 155 रिक्तियों को भरना है. सिविल जजों पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दौर के आधार पर किया जाएगा.

BPSC Teacher Bharti 2023: टीजीटी, PGT और प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 10 अगस्त को जारी होंगे एडमिट कार्ड

बीपीएससी 32वीं न्यायपालिका सेकेंड प्रोविजनल आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download BPSC 32nd Judiciary 2nd provisional answer key

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

  • होमपेज पर, 32वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए दूसरी अनंतिम उत्तर कुंजी पर क्लिक करें.

  • उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें.

  • लें और प्रिंटआउट लें और आपत्तियां, यदि कोई हो, दर्ज करें.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?