BPCL Recruitment 2022: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी BPCL ने भर्ती अधिसूचना 2022 जारी की है. ये अधिसूचना कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जारी की है. कंपनी ने जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन एंड अकाउंट के पद के लिए भर्ती निकाली है. 20 जुलाई को जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन 23 जुलाई 2022 से शुरू होंगे. उम्मीदवार 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर BPCL भर्ती 2022 अधिसूचना पीडीएफ को देख सकते हैं।
BPCL Recruitment 2022 Notification PDF link
BPCL भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता
जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशन) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) / डिप्लोमा होना आवश्यक है. जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंट) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंटर CA/इंटर CMA + स्नातक होना चाहिए. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. कितना अनुभव चाहिए इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
जूनियर एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशन) के पद की भर्ती के लिए ग्रैजुएट इंजीनियर्स की अधिकतम आयु सीमा 1 जुलाई 2022 तक 30 साल और डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए 32 साल है. ये आयु सीमा जनरल और EWS उम्मीदवारों के लिए हैं. वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव (अकाउंट) के लिए जनरल और EWS उम्मीदवारों की 1 जुलाई 2022 तक न्यूनतम आयु सीमा 30 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी.
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य, OBC- NCL और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है और ST/SC/PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. ₹500 के आवेदन शुल्क में 18% GST भी शामिल है.
भर्ती परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी. BPCL इसे आवेदनों की संख्या के आधार पर तय करेगा. इसमें शॉर्टलिस्टिंग, लिखित/कंप्यूटर आधारित टेस्ट, केस आधारित चर्चा, ग्रुप टास्क, व्यक्तिगत साक्षात्कार जैसे चरण शामिल होंगे.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 23 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 8 अगस्त 2022