BIS Recruitment 2022: भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) के तहत आने वाले भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने यंग प्रोफेशनल (Young Professionals) के कुल 46 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है.
बीआईएस भर्ती 2022 की वैकेंसी डिटेल्स
स्टैन्डर्डिज़ैशन डिपार्टमेंटः 4 पद
रिसर्च एनालिस्टः 20 पद
मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट (एमएससीडी) : 22 पद
बीआईएस भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Qualification)
स्टैन्डर्डिज़ैशन डिपार्टमेंटः मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बी.टेक/बी.ई. या कम से कम 2 साल के कार्य अनुभव के साथ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हो.
रिसर्च एनालिस्टः किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट हो.
मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट (MSCD): किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ MSCD ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ कम से कम 3 साल का अनुभव हो.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यंग यंग प्रोफेशनल के इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंकों का होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age limit)
उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.
सैलरी (Salary)
उम्मीदवारों को 70000 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
बीआईएस भर्ती अधिसूचना में उल्लिखित चयन प्रक्रिया के अनुसार, बीआईएस आवेदनों की जांच करेगा और उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव और आवेदन पत्र में दिए गए अन्य विवरणों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
BIS Recruitment 2022 के लिए यहां कर सकते हैं अप्लाई
इसके साथ ही उम्मीदवार इन पदों के लिए सीधे इस लिंक www.bis.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, आप इस लिंक https://www.bis.gov.in/wp-content/uploads/2022/06/Young-Professional.pdf के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना (official notification ) भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 46 पद भरे जाएंगे.
बीआईएस भर्ती 2022 (BIS Recruitment 2022 ) के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने के लिए आखिरी तारीखः 15 जुलाई 2022