बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती का दूसरा फेज, बीपीएससी ने किया ऐलान, बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर से शुरू

BPSC TRE 2nd Phase Recruitment 2023: बिहार में एक बार फिर शिक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी टीआरई दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BPSC शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर से शुरू
नई दिल्ली:

BPSC TRE 2nd Phase Registration Date 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी ने एलिमेंट्री (Elementary) और सेकेंडरी (Secondary) स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के दूसरे चरण की आधिकारिक घोषणा कर दी है. आयोग ने इस बारे में एक नोटिस भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इसके मुताबिक बीपीएससी शिक्षक भर्ती दूसरे फेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी, जो 14 नवंबर 2023 तक चलेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती अभियान 2023 के जरिए माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6-8वीं तक) और उच्च माध्यमिक विद्यालय ( कक्षा 9वीं से 10वीं) में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. 

BPSC TRE Result 2023: सभी विषयों के कटऑफ मार्क्स जारी, 9वीं-10वीं में सोशल साइंस का कटऑफ मार्क्स रहा सबसे अधिक

Advertisement

बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. बीपीएससी शिक्षक भर्ती दूसरे फेज की परीक्षा की संभावित तिथि 7 से 10 दिसंबर है. इस परीक्षा में सीटीईटी, बीटेट, एसटीईटी और बीएड कर चुके उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. इसका मतलब है कि ये भर्तियां 6-8वीं, 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं के लिए होंगी. 

Advertisement

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज के लिए अति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित), माध्यमिक शिक्ष (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) प्रधानाध्यपक से संबंधित शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

खबरों की मानें तो बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज में 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएंगी. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात कही जा रही है. हालांकि आयोग ने रिक्तियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India