Bihar teacher Jobs: बिहार सरकार ने चौथे फेज के तहत शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों में कुल 1.2 लाख भर्तियों का ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने पोस्ट कर कहा है कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी स्कूलों में टीचरों की खाली पदों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा जल्द कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा.
इतने फेज में हो चुकी है भर्ती
एचटी रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में करीब साढ़े पांच लाख टीचरों की जरूरत है. इस भर्ती अभियान के तहत प्राथमिक (कक्षा I-V), मध्य विद्यालय (VI-VIII), माध्यमिक (IX-X) और उच्च माध्यमिक (XI-XII) लेवल पर टीचरों की नियुक्ति की जाएगी. पिछले चरणों में भी सरकार ने बड़े स्तर पर भर्ती अभियान चलाए थे. पहले फेज में TRE-1 के तहत 1.70 लाख शिक्षक नियुक्त हुए थे. फेज 2 के तहत 70,000 शिक्षक नियुक्त किए गए थे. वहीं फेज 3 के तहत 87,774 पद घोषित, 66,603 पदों पर बहाली की गई थी. कई पद खाली रह गए थे.
इसके बाद अब फेज 4 में भर्तियां शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें-UP में आने वाली है 1500 पदों पर बंपर भर्तियां, इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के लिए जारी होगा भर्ती नोटिफिकेशन