Govt Jobs: बिहार में ग्रेजुएट के लिए निकली Sarkari Naukri, क्या-क्या पोस्ट, क्या योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थियों के लिए चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वैकेंसी वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य सरकार के अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों को भरने के लिए कार्यालय परिचारी और स्नातक स्तरीय पदों के लिए कुल 5208 के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय पदों पर सुयोग्य अभ्यर्थियों के लिए चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन आयोग के वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है. आवेदन करने की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी और इसकी लास्ट डेट 19 सितंबर 2025 है. 

Bihar Sarkari Naukri 2025 Notification Link

इन पदों पर होने वाली है भर्ती

इस वैकेंसी के जरिए स्नातक स्तरीय के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 1064 पदों को भरा जाएगा. प्लानिंग असिस्टेंट के लिए 88 पोस्ट, junior statistical assistant के लिए 5 पोस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 1 पोस्ट, ऑडिटर के लिए 125 पोस्ट, असिस्टेंट ऑडिटर के लिए 198 पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी. सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये सुनहरा मौका है. आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच कर लें. 

Bihar Govt Jobs: अधिकतम आयु सीमा

अनारक्षित (पुरुष)-अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग और अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला)-40 वर्ष
अनारक्षित (महिला)-40 साल
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)-42वर्ष
सभी कोटि के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए-42 वर्ष

ये भी पढ़ें-Bihar Board 2027: बिहार बोर्ड 9वीं के स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा के लिए कर लें रजिस्ट्रेशन, आ गई आवेदन की डेट

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bihar Elections में गरजे CM Yogi, कर दिया 3 बंदर वाला प्रहार | Akhilesh Yadav