Home Guard Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे जल्द अप्लाई कर लें. क्योंकि आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. 16 अप्रैल 2025 को एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा.
इस बात का ध्यान रखें कि भर्ती में अभ्यर्थी केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं.
Home Guard Bharti 2025 Application Link
इस वैकेंसी के जरिए 15000 पदों को भरा जाएगा. जिसमें 35 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. थर्ड जेंडर को भी इस बहाली में मौका दिया जाएगा.टोटल वैकेंसी में महिलाओं के आरक्षण के 5094 पद भी शामिल हैं. कुल 15000 वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं. 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
सलेक्शन प्रोसेस
बिहार होमगार्ड की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. सलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
Bihar Home Guard Vacancy 2025 Eligibility: योग्यता
इस वेकैंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना होगा. 1 जनवरी तक उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो. आयु सीमा की बात करें तो सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी.