Bihar CSBC Prohibition Constable exam date 2022: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख को आएगा एडमिट कार्ड

Bihar CSBC Prohibition Constable exam date 2022: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bihar CSBC Prohibition Constable exam date 2022: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

Bihar CSBC Prohibition Constable exam date 2022: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. सीएसबीसी ने परीक्षा का नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. कांस्टेबल भर्ती के लिए सीएसबीसी की इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in परीक्षा का नोटिस और परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 ( CSBC Prohibition Constable exam 2022) का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. 

Bihar CSBC Prohibition Constable exam date: परीक्षा तिथि के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड सीएसबीसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. सीएसबीसी प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 30 सितंबर 2022 से डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के 76 पदों पर भर्ती होनी है. 

RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2022: पशुधन सहायक के 300 पद पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

CSBC Prohibition Constable admit card: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर “Prohibition Dept” टैब पर क्लिक करें.

3. ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड लिंक दिखाई देगा. 

4.अब इसपर क्लिक करें.

5.क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

6. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें. 

SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई में पीओ के 1673 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, सैलरी मिलेगी शानदार

IBPS Clerk Prelims Result 2022: आईबीपीएस ने क्लर्क के 6 हजार पदों के लिए जारी किया प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नफरती डिबेट को लेकर चैनलों को कब तक पड़ती रहेगी डांट

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में आखिर कहां गायब हो गए विकास के मुद्दे?