Bihar CSBC Fireman result 2022: बिहार पुलिस में फायरमैन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक

Bihar CSBC Fireman result 2022: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम csbc.bih.nic.in पर घोषित कर दिया है. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से देखें अपना रिजल्ट.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bihar CSBC Fireman result 2022: यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Bihar CSBC Fireman result 2022: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (Bihar Central Selection Board of Constable) (CSBC) ने फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 (Fireman recruitment exam 2022) का परिणाम जारी कर दिया है. बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से सीएसबीसी फायरमैन परिणाम मेरिट सूची की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. CSBC फायरमैन लिखित परीक्षा 27 मार्च और 28 अगस्त को 6,89,594 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. इनमें से 4,97,072 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. फायरमैन रिजल्ट रिजल्ट (CSBC Fireman result 2022) देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

चल रही भर्तियों के बारे में जानें 

CSBC Fireman result 2022: फायरमैन भर्ती परीक्षा में इतने हुए पास

कुल मिलाकर, 11,901 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जिसमें 4465 महिला और 7436 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जिनके रोल नंबर मेरिट सूची में उपलब्ध है, वे नवंबर 2022 में होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के दौर में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं.

Bihar CSBC Fireman result 2022: क्यों आयोजित हुई थी फायरमैन परीक्षा?

बिहार में कुल 2,380 फायरमैन के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 893 रिक्तियां महिलाओं के लिए और 1,487 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं.

Advertisement

पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स

CSBC Fireman result 2022: बिहार फायरमैन भर्ती परीक्षा परिणाम कैसे देखें?

ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं
'बिहार फायर सर्विसेज' पर जाएं, फायरमैन लिखित परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें
CSBC फायरमैन परिणाम मेरिट सूची (CSBC Fireman result merit list) स्क्रीन पर दिखाई देगी
रोल नंबर सर्च करके चेक करें और डाउनलोड करें.

Advertisement

सक्सेस स्टोरी पढ़ें

Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News