Bihar Constable Result 2024: बिहार कांस्टेबल रिजल्ट जल्द, CSBC ने अपनी न्यू वेबसाइट की लॉन्च 

Bihar Constable Result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले सीएसबीसी यानी सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट डोमेन को अपडेट किया है. इसका यह मतलब निकाला जा सकता है कि रिजल्ट जारी होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar Constable Result 2024: बिहार कांस्टेबल रिजल्ट जल्द
नई दिल्ली:

Bihar Police Constable Result 2024 Date: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन अगस्त में किया गया था, जिसका रिजल्ट जारी होने वाला है. इसी बीच सीएसबीसी यानी सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने घोषणा की है कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से बदलकर csbc.bihar.gov.in हो गई है. उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 सहित दूसरे अपडेट बोर्ड की नई वेबसाइट पर csbc.bihar.gov.in से चेक कर सकेंगे. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21, 391 पदों को भरा जाना है. 

UPSC NDA NA 1 फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, अरमान प्रीत सिंह ने किया टॉप, टॉपर लिस्ट देखें 

सीएसबीसी जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है, जिसमें उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जा सकती हैं. नतीजों से पहले बोर्ड द्वारा आंसर-की जारी की जाएगी और उसपर आपत्तियां स्वीकार करने की उम्मीद है बोर्ड नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर की और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा करेगा.

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते, सटीक तारीख पर लेटेस्ट अपडेट

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को किया गया था. परीक्षा प्रदेश के 38 जिलों में पेन और पेपर मोड में हुई थी. पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को होनी थी. लेकिन परीक्षा के पहले दिन यानी 1 अक्तूबर के बाद ही बाद ही परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद बोर्ड ने पुन: परीक्षा का आयोजन किया था. 

RRB 2024 Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा की तारीख संशोधित, जानें अब किस दिन होगी आरपीएफ एसआई, जेई और टेक्निकल पद की परीक्षा 

बिहाल पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to download Bihar Constable Result 2024)

  • आयोग की अपडेट की गई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर बिहार पुलिस सेक्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद "Constable Written Exam Result" पर जाएं.  

  • यहां उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसे करने के साथ ही स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित होगा.

  • अब रिजल्ट की जांच करें और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सहेजें. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट