Bihar CHO Exam: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा रद्द, परीक्षा के पूर्व सीएचओ की परीक्षा का ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल

Bihar CHO Exam 2024 Update: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा रद्द कर दी है. परीक्षा के पूर्व सीएचओ की परीक्षा से संबंधित ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar CHO Exam: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा रद्द
नई दिल्ली:

Bihar CHO Exam 2024 Update: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिहार सीएचओ भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसे प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया है. समिति ने सोमवार को होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. बता दें कि सीएचओ की नियुक्ति के लिए पटना के 12 केंद्रों में रविवार को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. 

परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर पुलिस ने छापेमारी की. इसमें गड़बड़ी होने के कई प्रकार के साक्ष्य मिलने की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि इसी साक्ष्य के आधार पर 4500 पदों पर सीएचओ की न‍ियुक्‍त‍ि के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों का दावा है कि 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ परीक्षा केंद्रों के सील किए जाने की भी सूचना है.

मालूम हो कि परीक्षा के पूर्व सीएचओ की परीक्षा से संबंधित ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल हुआ था. इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी. इसके बाद रविवार को परीक्षा होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी की. परीक्षा एक एजेंसी द्वारा ऑनलाइन कराई जा रही थी.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें कि बिहार में इससे पहले भी कई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होते रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सियासत के बीच Pakistan वाला आतंकी कनेक्शन कैसे निकला | NDTV India