BPSC TRE 2023: बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 लाख 21 पदों के लिए जानें कब होगी परीक्षा

BPSC TRE 2023 phase 2: बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के समाप्त होते ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती का चरण 2 शुरू हो गया है. इस चरण में भी 1 लाख से अधिक भर्तियां होनी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिहार में शिक्षकों की फिर होगी बंपर बहाली
नई दिल्ली:

BPSC TRE 2023 phase 2 exam schedule: बिहार में एक बार फिर शिक्षकों की बंपर भर्ती होने जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) राज्य में 1 लाख 21 हजार से अधिक स्कूल शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए आयोग द्वारा बीपीएससी टीआरई फेज 2 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसी बीच आयोग ने बीपीएससी टीआरई फेज 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने स्कूल शिक्षक और हेडमास्टर परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. बीपीएससी टीआरई फेज 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

कब होगी फेज 2 परीक्षा

शेड्यूल के मुताबिक बीपीएससी टीआरई (BPSC TRE 2024 Exam) परीक्षा 7 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगा. परीक्षा दोपहर 12.00 बजे से 2:30 बजे तक होगी. संगीत और कला विषय की परीक्षा बैकवार्ड वर्कर और एक्सट्रीमली बैकवार्ड क्लासेस वेलफेयर डिपार्टमेंट कक्षा 9वीं, 10वीं और अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग कक्षा 6, 10वीं के लिए दूसरी परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू 

फिर होगी 1 लाख भर्तियां

बीपीएससी टीआरई भर्ती अभियान का लक्ष्य 1 लाख 21 हजार 370 स्कूल शिक्षकों की भर्ती करना है. दूसरे चरण की स्कूल शिक्षक और हेडमास्टर भर्ती के लिए बीपीएससी टीआरई आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू हुई थी और 25 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी.

Advertisement

BPSC 69वीं प्रीलिमिनरी की मार्कशीट जारी, दो अभ्यर्थियों को किया बैन, जानें पूरा मामला

बीपीएससी टीआरई फेज 2 एग्जाम शेड्यूल | How to download BPSC TRE Exam 2023 schedule

  • सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर टीचर, हेडमास्टर परीक्षा शेड्यूल 2023 पर क्लिक करें.

  • बीपीएससी परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में एक तो कड़ाके की ठंड, ऊपर से जबरदस्त बारिश | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article