RRB Group D Result 2022 पर आया बड़ा अपडेट, रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी

RRB Group D Result 2022 Update: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम के पांच फेजों का रिजल्ट रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक साथ जारी किया जाएगा. पांच फेजों में भाग लेने वाले उम्मीदवार रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
RRB Group D Result 2022 पर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

RRB Group D Result 2022 Update: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट की प्रतिक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी. सूत्रों की मानें तो रेलवे ग्रुप डी एग्जाम के पांच फेजों का रिजल्ट रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक साथ जारी किया जाएगा. रेलवे ग्रुप डी के पांच फेजों में भाग लेने वाले उम्मीदवार रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल या रोल नंबर की आवश्यकता होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किए जा सकते हैं. 

Rajasthan Forest Guard Exam 2022: राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा की नई तिथि जारी, शेड्यूल देखें

रेलवे ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को पहली कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी, जिसका आयोजन पहले ही किया जा चुका है. इसके बाद दूसरे चरण में फिजिकल एग्जाम और अंतिम चरण में उम्मीदवारों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा. इन तीन चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डी पद पर भर्ती किया जाएगा.

Advertisement

DU Recruitment 2022: डीयू के खालसा कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी 55,000 रुपये से अधिक 

Advertisement

सैलरी मिलेगी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के आधार पर लगभग 18,000 रुपये प्रति माह मिलेगा.

कट ऑफ जानें

इस परीक्षा को पास करने के लिए कटऑफ की बात करें तो आधिकारिक नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक पेपर में कुल अंकों का 40% होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए न्यूनतम अंक पेपर के कुल अंकों का 40% होगा. जबकि, ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक पेपर के कुल अंकों का 30% और एससी और एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक पेपर के कुल अंकों का 30% होगा. 

Advertisement

UKPSC Recruitment 2022: जेल वार्डर के 238 पद रिक्त, 12वीं पास वाले करें आवेदन, Direct Link

Advertisement

RRB Group D Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लॉग ऑन करें.

2.फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.क्लिक करते ही आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट खुल जाएगा.

4.अपना रोल नंबर वाइज रिजल्ट देखें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article