INCET Exam 2024 पर बड़ी अपडेट, Indian Navy ने कैंसिल की भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा 

INCET Exam 2024: आईएनसीईटी यानी भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET 2024) पर एक बड़ी अपडेट मिली है. इंडियन नेवी ने इंडियन नेवी ने इंडियन नेवी सिविलयन एंट्रेंस टेस्ट कैंसिल कर दी है. परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही जारी होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
INCET Exam 2024 पर बड़ी अपडेट
नई दिल्ली:

Indian Navy INCET Exam 2024 Cancelled: आईएनसीईटी यानी भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET 2024) पर एक बड़ी अपडेट है. भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET Exam 2024) रद्द कर दी है. कारण बताते हुए भारतीय नौसेना ने कहा कि परीक्षा अप्रत्याशित तकनीकी और प्रशासनिक कारणों के चलते रद्द की गई है. परीक्षा का फ्रेश शेड्यूल बाद में जारी होगा. बता दें कि आईएनसीईटी परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर से 14 सितंबर 2024 तक किया जाना था. 

BPSC CCE Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, एडमिट कार्ड इस दिन से कर पाएंगे डाउनलोड

भारतीय नौसेना ने एक नोटिस जारी आईएनसीईटी एग्जाम 2024 कैंसिल करने की जानकारी साझा की. नोटिस में कहा, ''अप्रत्याशित तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से 10 से 14 सितंबर 2024 को होने वाली आईएनसीईटी (INCET 01/2024)  परीक्षा रद्द कर दी गई है. नया परीक्षा कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा.''

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी

भारतीय नौसेना में 794 पद

भारतीय नौसेना आईएनसीईटी परीक्षा 2024 के जरिए कुल 794 पदों को भरेगी. पिछले दिनों नौसेना ने एमटीएस (मंत्रालयिक) पदों के लिए रिक्तियों की संख्या 16 से बढ़ाकर 69 कर दी थी.

IAS टीना डाबी से प्रेरणा ले, इस महिला ने रच दिया इतिहास, अपने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

भारतीय नौसेना सेलर भर्ती 2024

इस बीच, भारतीय नौसेना ने नवंबर 2024 बैच में एसएसआर  (Medical Assistant) के लिए मेडिकल ब्रांच में नाविकों (Sailors) की भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर 17 सितंबर 2024 तक रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 60 रुपये के साथ जीएसटी शुल्क देना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article