BHU Faculty Recruitment 2023: देश की जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने नौकरी निकाली है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है. बीएचयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित प्रोफेसर के कुल 307 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in के माध्यम से भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएचयू की इस नौकरी के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BHU Faculty Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
BHU Faculty Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया
BHU Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 जुलाई 2023 तक
Sarkari Naukri 2023: निजी सहायक पदों पर नौकरी का मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है योग्यता
BHU Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
बीएचयू इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए फैकल्टी के 307 पदों को भरेगा, जिसमें प्रोफेसर के 85 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 133 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 89 पद हैं.
BHU Recruitment 2023: सैलरी
प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवार को 144,200 से लेकर 2,18,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर को 1,31,000 से 2,17,000 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 57,000 से 1,82,000 रुपये सैलरी मिलेगी.
Banking Jobs: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 1000 पद, अप्लाई करने के लिए बचे हैं केवल दो दिन
BHU Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर पद के लिए संबंधित क्षेत्र में पीएचडी के साथ कम से कम दस शोध पत्र प्रकाशित हो. इसके साथ ही दस साल की टीचिंग अनुभव होना चाहिए. एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए शोध या टीचिंग में आठ साल का अनुभव का होना आवश्यक है.
BHU Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस वरग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और ट्रांसवर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.