BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीईएल ने कुल 247 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है, इसलिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द बीईएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें. ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी 2022 तक किए जा सकते हैं. ट्रेनी इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हुई थी.
पदों की जानकारी (Post)
प्रोजेक्ट इंजीनियरः 67 पद
योग्यता ः किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक या बीई या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.
सैलरीः इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
ट्रेनी इंजीनियरः 169 पद
योग्यताः उम्मीदवार के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक या बीई या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.
ट्रेनी ऑफिसरः 11 पद
योग्यताः इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास एमबीए की डिग्री का होना जरूरी है.
सैलरीः ट्रेनी इंजीनियर ऑफ ट्रेनी ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवार को 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार को 500 रुपये और ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (Application Process)
बीईएल की वेबसाइट https://bel-india.in पर जाएं. यहां करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें. खुलने वाले नए वेबपेज पर भर्ती का विज्ञापन और ऑनलाइन लिंक प्राप्त होगा.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि ः 4 फरवरी 2022 तक