BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. भर्तियों को कुल संख्या 96 है. बेसिल ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां अनुबंध पर दिल्ली/एनसीआर/झज्जर के सरकारी अस्पतालों में की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जो इस महीने के अंत तक यानी 28 फरवरी 2022 तक जारी रहेगी. समय रहते ही योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
भर्तियां का विवरण (Vacancy Details)
रेडियोग्राफरः 22 पद
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्टः 51पद
पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटरः 08 पद
फेलोबोटॉमिस्टः 01 पद
लैब अटेंडेंटः 14 पद
योग्यता (Qualification)
रेडियोग्राफर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास बी.एससी (ऑनर्स)/बी.एससी इन रेडियोग्राफी होनी चाहिए.
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए बीएससी (एमएलटी) के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए.
पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर पद के लिए योग्यता स्नातक (जीवन विज्ञान पसंदीदा) के साथ एक साल का अनुभव होना चाहिए.
फ्लेबोटोमिस्ट पद के लिए एमएलटी/एमएलएस की डिग्री होनी चाहिए.
लैब अटेंडेंट पद के लिए विज्ञान विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही दो साल का अनुभव चाहिए.
सैलरीः 20,202 रुपये से 25,000 रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें ः BECIL Recruitment 2022: बेसिल ने शुरू की 500 पदों पर भर्ती, 25 जनवरी तक करें अप्लाई
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है. एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है. पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है. शुल्क के लिए डिमांड ड्राफ्ट, चेक, मनी ऑर्डर, पोस्टल ऑर्डर, पे ऑर्डर, बैंकर्स चेक, पोस्टल स्टैम्प आदि स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
सबसे पहले ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की वेबसाइट www.becil.com पर जाएं. होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए करिअर्स ऑप्शन पर क्लिक करें. खुलने वाले पेज पर वेकेंसी ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां से व्यू डिटेल पर क्लिक कर विज्ञापन देखें और अपनी योग्यता जांच लें.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 फरवरी 2022 तक