Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 35 पदों पर आवेदन का मौका, आवेदन प्रक्रिया 12 जून से शुरू

Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 35 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां रेगुलर बेसिस पर की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
anking Job: SBI SCO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 35 पद रिक्त
नई दिल्ली:

Banking Job: SBI SCO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 35 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां रेगुलर बेसिस पर की जा रही हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

SBI SCO Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक डिग्री हो. 

सैलरी (Salary)

एजीएम पद पर उम्मीदवार की बेसिक सैलरी- 89890-2500/2-94890-2730/2-100350 वहीं मैनेजर पद के लिए बेसिक सैलरी-63840-1990/5-73790-2220/2-78230 और डिप्टी मैनेजर पद की बेसिक सैलरी-48170-1740/1-49910-1990/10-69810 होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. वहीं  एससी, एसटी और दिव्याग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन निशुल्क नहीं देना है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. फिर होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें. इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन प्रक्रिया शुरू है: 21 मई 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 12 जून 2022 तक 

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: Airports Authority of India Recruitment 2022: एयर पोर्ट ऑथोरिटी ने निकाली 400 रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू

Banking Job: IBPS RRB Notification 2022: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप-ए और बी के 8106 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू 

Advertisement

Sarkari Naukri: Assam Rifles Recruitment 2022: असम राइफल्स में 1380 पदों के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि यहां से जानें

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैयार है लग्जरी टेंट सिटी, जानिए क्या कुछ है खास