Banking Job:National Co-Operative Bank LTD Recruitment 2022: को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के 12 पदों पर रिक्तियां, डिग्री वाले करें अप्लाई

National Co-Operative Bank LTD Recruitment 2022 : नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (National Co-Operative Bank LTD ) ने क्लर्क के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. किसी भी विषय में डिग्री प्राप्त कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई का तरीका और अंतिम तिथि यहां से जाने

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Banking Job 2022: को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के 12 पदों पर रिक्तियां
नई दिल्ली:

Banking Job: National Co-Operative Bank LTD Recruitment 2022 : नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (National Co-Operative Bank LTD ) ने क्लर्क के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. बैंक ने क्लर्क के कुल 12 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. किसी भी विषय से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nationalbank.co.in पर जाएं. बता कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी. इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें. 

इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर करें आवेदन.

क्लर्कः 12 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो. इसके साथ ही बैंक में कार्य करने का अनुभव हो. कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी होने के साथ ही उम्मीदवार मराठी, इंग्लिश और हिंदी बेझिझक बोल लेता हो.

ये भी पढ़ेंः Medical Jobs: AIIMS Recruitment 2022: एम्स भोपाल में निकली है नौकरी, सीनियर रेजिडेंट के 159 पद, लास्ट डेट यहां जानें

Advertisement

Government Jobs: Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू में निकली है कई पदों पर नौकरी, ऑफलाइन मोड में करें आवेदन

Advertisement

Medical Jobs: AIIMS Recruitment 2022: एम्स भोपाल में निकली है नौकरी, सीनियर रेजिडेंट के 159 पद, लास्ट डेट यहां जानें

Advertisement

आयु सीमा (Age Limit)

क्लर्क पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2022 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट मिलेगा. परीक्षा में जनरल इंग्लिश, जनरल एबिलिटी, जनरल एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज और जनरल एंड फाइनेंशियल एवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येत प्रश्न के लिए पांच ऑब्शन मिलेंगे. गलत उत्तर देने पर 1/4 अंकों की कटौती की जाएगी. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में क्लर्क पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 655 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं. फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और अंत में डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की तिथिः  27 अप्रैल 2022 से 17 मई 2022 तक

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथिः 27 अप्रैल 2022 से 17 मई 2022 तक

ऑनलाइन परीक्षा की तिथिः संभावित तिथि मई या जून 2022 में

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथिः परीक्षा की संभावित तिथि से 10 दिन पहले 


 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Gwalior में Reels बनाने के चक्कर में धमाका, युवक-युवती गंभीर रूप से घायल