बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका. बैंक ऑफ बड़ौदा ने युवाओं के लिए भर्तियां निकाली हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कृषि विपणन अधिकारी (Agriculture Marketing Officer) के 47 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 25 से 40 उम्र के अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) भर्ती विवरण
पद : कृषि विपणन अधिकारी (Agriculture Marketing Officer)
पदों की संख्या : 47
श्रेणीवार भर्तियों का विवरण :
अनुसूचित जाति (एससी) : 07 पद
अनुसूचित जनजाति (एसटी) : 03 पद
ओबीसी: 12 पद
ईडब्ल्यूएस: 04 पद
अनारक्षित : 21 पद
आयु सीमा :
न्यूनतम : 25 वर्ष
अधिकतम : 40 वर्ष
शैक्षिक योग्यता : बैंक ऑफ बड़ौदा में कृषि विपणन अधिकारी (Agriculture Marketing Officer) पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एआईसीटीई से कृषि या अन्य सम्बंधित विषय में चार साल की डिग्री (ग्रेजुशन) होनी चाहिए. साथ ही ग्रामीण प्रबंधन,कृषि व्यवसाय प्रबंधन या सम्बंधित विषयों में एमबीए की डिग्री या ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में कृषि और संबद्ध उद्योग व्यवसाय में मार्केटिंग के पद पर न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए.अधिक जानकरी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट (https://www.bankofbaroda.in) पर जाएं.
आवेदन शुल्क :
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
वेतन : 15 से 18 लाख रुपये प्रति वर्ष
चयन प्रक्रिया : शॉर्ट लिस्टिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
आवेदन की प्रक्रिया : कृषि विपणन अधिकारी (Agriculture Marketing Officer) के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट के नीचे की तरफ दिए गए About Us के करिअर ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां से करंट आपर्टूनिटी ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां से आप नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें (Bank of Baroda Recruitment 2022 Dates)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 27 जनवरी 2022